FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची में मां जीण भवानी का नवनिर्मित रजत विग्रह का पूजन, हवन संपन्न

जमशेदपुर। श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर के भक्तों द्धारा साकची अग्रसेन भवन में आदि शक्ति मां जीण भवानी का नवनिर्मित रजत विग्रह (माता की चांदी की तस्वीर) का पूजन, हवन एवं प्रसाद का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान उर्मिला-शंभु खन्ना एवं रीता-श्याम खंडेलवाल ने पूजा की। पुजारी अमित शर्मा की देखरेख में पांच विद्धान पंडितों ने पूजन एवं हवन का अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न कराया। संस्था के कोषाध्यक्ष विनोद खन्ना ने बताया कि जीण माता परिवार के सुनील देबूका, मनीष खन्ना, पवन शर्मा, आशीष खन्ना के संयुक्त पहल पर श्रद्धालुओं से चांदी संग्रह कर जीण माता की चांदी की का नवनिर्मित तस्वीर बनायी गयी हैं। उपस्थित 200 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रमुख रूप से बजरंग लाल अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, रामकृष्ण चौधरी, उमेश शाह, विनोद खन्ना, अरूण बांकरेवाल, राजकुमार मेंगोतिया, जगदीश खेमका, तुलसी खेमका, संतोष, राधेश्याम, ओम प्रकाश आदि शामिल थे।

=========================

Related Articles

Back to top button