FeaturedJamshedpurJharkhandNational

2025 से 28 तक अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह,महासचिव प्रवीण सेठी एंव मुख्य संरक्षक अभय सिंह रहेंगे


जमशेदपुर। आगामी रामनवमी के त्यौहार को लेकर सारी कमिटियां अपनी-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है, हर वर्ष कमेटी के समक्ष आने वाली परेशानियों को देखते हुए उनके समाधान के लिए जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति आज दिनांक 4 मार्च को अरूण सिंह की अध्यक्षता में तुलसी भवन विसटूपुर में एक बैठक की गई।आज की बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की नयी कार्यकारणी एक साल के लिए बनायी गयी थी यह कहा गया था कि अगर यह कार्यकारणी बेहतर तरीके से अगर काम करती है तो इस कार्यकारणी का कार्यकाल बढाया जाएगा।अभय सिंह ने उपस्थित सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों से अपनी-अपनी राय रखने का सुझाव दिया।बाल मंदिर अखाडा समिति के संरक्षक श्री सुमन अग्रवाल ने कहा कि अरूण सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति पिछले वर्ष बहुत बेहतर तरीके से जिला प्रशासन एवं अखाड़ा समितियों मे समन्वय बनाने का काम किया है एंव विसर्जन घाटों को भी पहले से बेहतर बनवाने का प्रयास किया है इसलिए वर्तमान समिति को और पांच वर्ष काम करने का मौका दिया जाना चाहिए।वहां उपस्थित सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने श्री सुमन अग्रवाल की सुझाव पर सहमति प्रदान किया।
जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरूण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी टीम आप सभी के सहयोग से बेहतर काम करती रहेंगी।इसके साथ ही रामनवमी अखाड़ा समिति एंव जिला प्रशासन के बीच बेहतर तरीके से तालमेल बना कर जमशेदपुर शहर मे हर्ष उलास एंव शान्ति पूर्ण तरीके से राम नवमी का त्यौहार संपन्न कराने में अपनी भुमिका निभाते रहेगी।
विश्व हिन्दू परिषदजमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ विहिप जमशेदपुर खडी रहेगी।

संरक्षक के रूप में श्री सुमन अग्रवाल श्री पन्ना सिंह जांघेल डॉ संतोष,श्री उमेश कुमार सिंह, बाबा रवि गिरी महाराज, श्री बूढ़ा मंडल,श्री अशोक गौड़, द्विवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी श्री ललन द्विवेदी, वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर त्रिवेदी अखाड़ा के श्री शंभू त्रिवेदी उपाध्यक्ष पद पर श्री विजय तिवारी ,श्री शंकर रेड्डी ,श्री महेश सिंह जम्बू अखाड़ा प्रमुख बंटी सिंह, कदमा के श्री भीम सिंह ,श्री विद्युत साव श्री सतीश मुखी श्री भूषण दीक्षित, श्री मनोज बाजपेई, महासचिव के पद पर श्री प्रवीण सेठी,सचिव के पद पर श्री संतोष कालिंदी,श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री विजय सिंह के साथ सह सचिव प्रदीप मुखर्जी , धर्मेंद्र कुमार , धीरज सिंह , संजय सिन्हा, उत्तम दास के नाम पर अपनी सहमति दर्ज की वही बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक श्री अभय सिंह ने सभी अखाड़ा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी घटनाओं से सीख लेते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी महोत्सव मानना है, उन्होंने कहा कि प्रशासन से जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को सहयोग की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जितने भी अखाड़ा कमेटी हैं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण करना ही जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का मुख्य उद्देश्य है, बैठक में पूजा के दौरान बिजली, सड़क, नदी घाट, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार को साझा किया जहां जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इन सारी समस्याओं के संबंध में बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाकर उनके निष्पादन की मांग करेगा साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक मजबूत कमेटी का विस्तारीकरण
बहुत जल्द किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button