कदमा गणेश पूजा मैदान में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में झामुमो के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए।
इस कार्यक्रम में स्वर्गीय सुनील महतो की पत्नी एवं पूर्व सांसद सुमन महतो भी मौजूद रहीं। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सुनील महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोहन कर्मकार ने कहा, “सुनील महतो एक जनप्रिय और कर्मठ नेता थे। वे हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य करते थे। यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आता था, तो वे उसका समाधान अवश्य करवाते थे। ऐसे महान नेता को हम कभी भूल नहीं सकते।”
इस श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के अन्य वरिष्ठ नेता राजू गिरी, गोपाल महतो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय सुनील महतो के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।