ChaibasaFeatured

कांग्रेस भवन में मनाई गई शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , विधायक सोनाराम सिंकु आदि ने किया नमन।

तिलक कु० वर्मा
चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में मंगलवार  को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें भावभीनि श्रद्वाजंलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आह्वान करते हुए कहा कि हमें भगत सिंह की कुर्बानी को याद करते हुए उनके द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलकर देश सेवा करने की शपथ लेनी चाहिए। देश के प्रति उनके जेहन में गजब का प्रेम था। युवाओं को उनके इतिहास को पढ़ना चाहिए।  जलियांवालाबाग के नरसंहार को देखकर उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर एक क्रांतिकारी संगठन तैयार कर आजादी के आंदोलन में कूदने का संकल्प लिया। विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूत , महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन । मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण , त्याग एवं बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा । मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , लखन बिरुवा , जितेन्द्र नाथ ओझा , विकास वर्मा , राकेश सिंह , चरण पाल सिंह ,  ओबीसी प्रकोष्ठ चेयरमैन चंद्रशेखर दास , उपाध्यक्ष मासूम राजा , महासचिव हरिचरण गोप , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , ईस्माईल सिंह दास , राजेश दास , वरीय कांग्रेसी कृष्णा सोय , विजय सिंह सुंडी , जंग बहादुर , अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष रफीक अंसारी ,  लियोनार्ड बोदरा , प्रेम पूर्ती , केरसे सोय , आफताब आलम , अभिराज सुंडी , विशाल पूर्ती , फकीर चन्द , संजय धोष , राहुल दास , नारायण निषाद , सुभम सुंडी , सुशील दास आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button