दलमा के जंगलों में फिर लौटा पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ, ट्रैप कैमरे में कैद
जमशेदपुर: पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ एक बार फिर दलमा के जंगलों में लौट आया है। इस बार उसकी तस्वीर वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। उसने फिर से दलमा का रुख किया है। बाघ की वापसी से वन विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पिछले कुछ महीनों से यह बाघ दलमा और पश्चिम बंगाल के जंगलों के बीच आवाजाही कर रहा था। घाटशिला के सीमावर्ती इलाकों में भी इसकी मौजूदगी देखी गई थी। वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए हैं ताकि बाघ की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके और उसकी सटीक स्थिति का पता लगाया जा सके।
डीएफओ सबा आलम ने पुष्टि की कि बाघ की नई तस्वीर ट्रैप कैमरे में आई है। हालांकि, अब तक उसके किसी शिकार की सूचना नहीं मिली है, जिससे कुछ राहत महसूस की जा रही है।
बाघ की वापसी ने आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना दिया है। लोग अपने पशुधन और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वन विभाग मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रहा है और अतिरिक्त उपायों पर विचार कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बाघ की सुरक्षा और आसपास के लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि किसी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।
वन विभाग की निगरानी जारी रहेगी, और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।