FeaturedJamshedpurJharkhand

गणेश प्रसाद के ससुर स्व चंचल भकत की पहली पुण्य तिथि मनाई गई


कलिकापुर । कलिकापुर के प्रधान स्वर्गीय चंचल कुमार भकत का प्रथम पुण्यतिथि उनके निवास स्थान पर मनाया गया। स्वर्गीय चंचल भकत कलिकापुर में ग्राम प्रधान रहे एवं इमानदारी से काम करने वालों में जाने जाते थे। वे अपने कार्यकाल में कभी भेदभाव नहीं किए। आज पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम के काफी लोग उपस्थित रहे। मुख्य रूप से उनके बड़े दामाद, प्रो० गणेश प्रसाद, उनके बड़े पुत्र एवं वर्तमान ग्राम प्रधान अरविंद कुमार भकत, छोटे पुत्र अभिषेक कुमार भकत, सुपुत्री अर्चिता पत्नी कृष्णा भकत, छोटी पुत्री तूलिका भकत, बहु आशुति भकत, चांदनी प्रजापति, स्व चंचल भगत मंझले भाई चपल भकत, भाई विजन कुमार भगत, स्वपन कुमार आदि गणेश प्रसाद के ससुर चंचल भगत के पुण्य तिथि पर शामिल हुए । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रधांजलि दी।

Related Articles

Back to top button