ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

पुलिस ने अवैध अफीम खेती करने वाले के विरुद्ध जिला में करीब 27 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। रविवार पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन की तरह आज भी अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न थाना द्वारा विनष्ट किया गया है। बंदगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गयाडीह, दिग्गी, गगरी में करीब 20 एकड़, साथ ही बंदगाॅव थाना अंतर्गत ग्राम दिग्गी में खेल रहे नवयुवक हाॅकी खिलाड़ियों एवं उपस्थित दर्शक/ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती करने से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में हिन्दी एवं मुंडारी भाषा जागरूक करते हुए कानूनी प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही अवैध अफीम की खेती संबंधित पोस्टर/ बैनर हिन्दी एवं मुंडारी भाषा में देते हुए अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरंतर जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर टेबो थाना अंतर्गत ग्राम बिंगबुरू में ग्रामीणो के द्वारा लगभग 07 एकड़। जिला में करीब 27 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया ।

Related Articles

Back to top button