डी ए वी पब्लिक स्कूल में न्यायिक साक्षरता शिविर का आयोजन
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। झालसा के निर्देशन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय और राज्य के अन्य 72 स्कूलों में एक साथ न्यायिक साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या रेखा कुमारी ने वर्तमान समय में विधिक जागरूकता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बाल विवाह,बाल श्रम,बाल उत्पीड़न जैसे अपराधों और पोस्को एक्ट पर अपने विचार रखे। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग कराया गया। वर्चुअल मीट के माध्यम से कई स्कूलों के बच्चों, शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं न्यायिक जगत के महानुभवों का समागम हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायालय के न्यायाधीश तरूण कुमार मौजूद रहे। साथ ही न्यायिक अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद,इजाज हुसैन और सूरज कुमार ठाकुर (साईबर) भी मौजूद रहे।मुख्य अतिथि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि न्यायिक साक्षरता आज समाज के हर तबके की जरूरत है और बच्चों से होकर इसका संचार पूरे देश में हो सकता है।