FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh
नैनी सिख संगत द्वारा कई दिनों से प्रेम,श्रद्धा और आस्था से लंगर वितरित
प्रधानमंत्री की "मन की बात"के आह्वान पर "कम खाद्य तेल" से लंगर तैयार
नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत की तरफ से पिछले कई दिनों से महाकुंभ 2025 में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लगातार प्रेम, श्रद्धा और आस्था के साथ लंगर वितरित लगातार चल रहा हैl
सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात के 119वें एपिसोड” में हमें खाद्य तेलों की खपत में दस प्रतिशत की कमी करनी चाहिए के लिए कहा आज के लंगर की विशेष बात यह रही की प्रधानमंत्री के आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए कम “खाद्य तेल” के इस्तेमाल से लंगर तैयार हुआ।
हरमनजी सिंह कई सेवादार उपस्थित रहे।