उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के पदाधिकारीयों ने जैक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा
जमशेदपुर। जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण एवं परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ घाटशिला सुनिल चंद्र, एलआरडीसी घाटशिला नीत निखिल सुरीन, एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार, सभी बीडीओ और सीओ द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा। औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़े गये, तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को भी कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है । गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9:45 बजे से 1:00 बजे तक वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) द्वितीय पाली में अपराह्न 2.00 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही । मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 तथा धालभूम अनुमंडल में 45, कुल 71 परीक्षा केन्द्र तथा इंटर की परीक्षा घाटशिला अनुमंडल के 12 और धालभूम अनुमंडल के 23, कुल 35 परीक्षा केन्द्र में हो रही हैं। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 25380 परीक्षार्थी तथा इंटर के कला संकाय में 13595, विज्ञान में 4697, वाणिज्य में 3964, कुल 22256 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।