ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिले के सुदूर इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी होगी दुरूस्त, लगेंगे नये टावर

सांसद जोबा माझी की पहल पर दूरसंचार विभाग और जिला प्रशासन हुआ रेस

तिलक कुमार वर्मा
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर दूर संचार विभाग और जिला प्रशासन रेस हो गया है। परियोजना के मुताबिक जिले के गुदड़ी, बंदगांव, टोंटो व नोवामुंडी प्रखंड के गांवों में नये मोबाइल टावर लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ के अलावा दूरसंचार विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विचार-विर्मश किया गया। गौरतलब हो कि सांसद जोबा माझी ने दुर्गम इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पहल की है। इसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान संसद में मामले को गंभीरता से रखा था। जिसके बाद केंद्रीय राज्य संचार एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सांसद को पत्र लिखकर फोर जी माेबाइल सेवाएं प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी है। मंत्री ने पत्र में जानकारी दी है कि राज्य सरकार के सहयोग से मोबाइल टावर लगाने से संबंधित अधिकांश मुद्दों का समाधान करन लिया गया है। कई मुद्दे लंबित होने के कारण परियाेजनाओं की प्रगति में देरी हो रही है। मालूम हो कि जिले के कई सुदूर गांवों में आज भी माेबाइल नेटवर्क नहीं है। जिस कारण आम लोगों को संपर्क साधने या इंटरनेट से संबंधित कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सांसद और अधिकारियों के समक्ष कई बार अपनी परेशानियां साझा की है।

इन इलाकों में लगाये जाएंगे नये टावर
जिले के जिन इलाकों में नेय टावर लगाये जाने है उनमें जपनाे, सिदमा, डारियो, कमरोड़ा, राजाबासा, बेड़ाकायम, कारा, सांगाजाटा, बरजो, तोड़ांगहातु, इंद्ररूवा, कारू, केंटाई, सिलपुंजी, अरकेड़ा, पुकुरगुरू, उसुरिया, सालकिंग, गंजना आदि गांव।

Related Articles

Back to top button