FeaturedJamshedpurJharkhand

महिला इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सैमसंग इनोवेशन कैंपस का उद्घाटन

रांची/पटना। सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट इंडिया, बैंगलोर (एसआरआई-बी) ने कर्नाटक के पहले ऑल-वूमन्स इंजीनियरिंग कॉलेज, गीता शिशु शिक्षण संघ (जीएसएसएस) इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फॉर वूमन, मैसूर में सैमसंग इनोवेशन कैंपस (एसआईसी) का उद्घाटन किया। यह पहल महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाने और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित (एसटीईएम) में जेंडर इक्वालिटी को बढ़ावा देने की दिशा में सैमसंग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एसआईसी प्रोग्राम, जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, बिग डेटा, कोडिंग और प्रोग्रामिंग जैसी प्रमुख तकनीकी दक्षताओं से प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है। यह पाठ्यक्रम सैमसंग के वैश्विक शोध एवं विकास विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है, जिससे छात्र उद्योग के लिए तैयार हो सकें। इस पहल के तहत चयनित छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और एसआरआई-बी तथा जीएसएसएस इंस्टीट्यूट के मेंटर्स के मार्गदर्शन में अभिनव परियोजनाओं पर काम करेंगे। इस संबंध में एसआरआई-बी के कॉर्पाेरेट वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन राव गोली ने कहा कि हम मानते हैं कि समान अवसर मिलने से नए विचारों को बढ़ावा मिलता है। इस पहल के जरिए महिला छात्राएं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में खोज और नवाचार करेंगी, जिससे ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों को मजबूती मिलेगी। सैमसंग की इस पहल से टेक्नोलॉजी क्षेत्र में महिला नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा और देश में नवाचार को नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button