FeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा पुलिस ने 20 और 5 किलो का आई डी बम बरामद किया

चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सली संगठन के द्वारा पुलिस जवान को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाए गए 20 किलो और 5 किलो के दो आईईडी बम बरामद किया है। पश्चिमी सिंहभूम के जिला पुलिस के जवान, कोबरा, झारखंड जगुआर, और सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियन के जवान नक्सली संगठन के विरुद्ध सारंडा के क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है। पुलिस को यह सूचना मिली कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो दस्ता के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील है। इस सूचना पर 17 फरवरी को गुवा थाना के आसपास एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गुवा थाना क्षेत्र के गुवा और रोवाम के बीच गंगदा के पास नक्सली द्वारा लगाए गए दो आईडी बम बरामद किया गया। जिसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button