FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई फूड ओवर ब्रिज मार्च महीने में किसी भी दिन राहगीरों के आने जाने के लिए चालू हो जाएगा – शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर । जुगसलाई रेलवे फाटक ओवरब्रिज बनाने एवं फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य ने जुगसलाई रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया एवं एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया इस मौके पर ठेकेदार प्रतिनिधि जय नंदन सिंह ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा रहा तो मार्च महीने के अंदर किसी भी दिन फुट ओवर ब्रिज को संबंधित रेलवे विभाग को हैंडोवर कर दिया जाएगा
सरदार शैलेंद्र सिंह ने रेलवे फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया है दूसरी ओर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई अंडर ब्रिज से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक डबल रोड बनाने का अनुरोध किया है और कहा कि एक तरफ रेलवे विभाग टाटानगर रेलवे स्टेशन का आधुनिक स्टेशन बनाने जा रही है इसलिए डबल रोड का निर्माण होना अत्यधिक जरूरी है सिंगल रोड में जाम होने के कारण कई बार रेलवे यात्रियों की गाड़ियां छूट जा रही है इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा आमिर खान अजय कुमार पांडे रवि शंकर तिवारी दिलीप कुमार गुप्ता मनोज साहू एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडर ब्रिज के आसपास की समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता है तब तक नागरिक संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button