FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनुआ के लौंजो घाटी में पिकअप वेन पलटी होने से सीआरपीएफ के 6 जवान गंभीर रूप से घायल

चाईबासा। CRPF के जांबाज जवानों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गयी। इस हादसे में आठ जवान जख्मी हो गये, जिनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बेतरह जख्मी जवानों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं, अन्य चार जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना चाईबासा के सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो घाटी की है।

मिली जानकारी के अनुसार आज CRPF 60 बटालियन के 12 जवान नक्सल विरोधी अभियान LRP पर निकले थे। सभी को एक पिकअप वैन से पोड़ाहाट जंगल की ओर ले जाया जा रहा था। लोंजो घाटी में पिकअप वैन का बैलेंस बिगड़ा और वैन पलट गयी। वैन में सवार सभी जवान जख्मी हो गये। हादसे की फैली खबर के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Articles

Back to top button