FeaturedJamshedpurJharkhand

सब डिविजनल रेल अस्पताल के चिकित्सकों ने वॉक थॉन कर ट्यूबरक्लोसिस संक्रमण उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया

जमशेदपुर । टाटानगर सब डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा सौ दिवसीय गहन ट्यूबरक्लोसिस संक्रमण उन्मूलन साथी के अवसर पर वॉक थॉन का आयोजन किया गया ।
वॉक थॉन सब डिविजनल रेलवे अस्पताल टाटानगर मुख्य द्वार से आरंभ होकर केंद्रीय विद्यालय , साऊथ सेटेलमेंट रेलवे कॉलोनी से घुमाकर रेल अस्पताल में समाप्त हुई । वॉक थॉन फेरी का नेतृत्व उप-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी टोपनो ने किया । वॉक थॉन के माध्यम ट्यूबरक्लोसिस संक्रमण बीमारी जो बैक्टीरिया से फैलती है के प्रति लोगो को जागरूक किया गया । अंत में धन्यबाद ज्ञापन डॉ पॉली ने किया ।

वॉक थॉन कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ डी टोपनो के साथ वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी पॉली टारगेन मंडल चिकित्सा अधिकारी गौतमी गेमाशा सिविल डिफेंस वोलेटीयर और हॉस्पिटल के नर्स ड्रेसर अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button