प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में सम्मिलित हुए प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय के भैया/बहन
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0081-780x470.jpg)
जमशेदपुर । सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया- बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा बताए बातों से छात्र लाभान्वित हुए। विगत कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही प्रेरणा दाई रहा है, जिससे छात्र मानसिक रूप से सबल हो रहे हैं । आज की चर्चा में जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने अपने विचारों से छात्रों के मानसिक विकास को सबलता प्रदान की है, वह अद्वितीय है । उन्होंने ठीक ही कहा….’नंबर लाना बहुत बड़ी बात नहीं है , महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे अंदर स्किल डेवलपमेंट कितना हो रहा है, हमारे अंदर ज्ञान का संचार कैसा हो रहा है’। इसके लिए जरूरी है हम अपने मन को एकाग्र, चित को संयम और इच्छा शक्ति को दृढ़ रखें। इस प्रकार की अनेक बातें जो आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ में आई वह अतुलनीय है। ‘परीक्षा पर चर्चा’ के बाद दूरदर्शन संवाददाता के द्वारा कक्षा दशम एवं द्वादश के भैया बहनों का साक्षात्कार लिया गया , जिसमें उन्होंने आज के चर्चा पर अपने विचार रखें । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी आचार्या सुमन लकड़ा दीदी, स्मिता लकड़ा दीदी, सुखदीप दीदी, निभा दीदी , रिंकू दीदी, प्रीति दीदी, रिया मित्रा दीदी , आचार्य कुंदन कुमार एवं शिव शंकर सिंह उपस्थित रहे।