ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को लेकर खुशी में चाईबासा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर लोगों के बीच बांटे मिठाई


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक में दिल्ली आम चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में आतिशबाजी किया गया एवं मिठाई वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि यह जीत हम सभी कार्यकर्ताओं की जीत है आज दिल्ली के आम जनता को नरेंद्र मोदी जी के कार्यों पर विश्वास है सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास यह सत्य हुआ 2 7वर्षों के संघर्ष के पश्चात आज हमारी बहुमत की सरकार बनी है और सामने जो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी देश की अपने आप को बताती है कांग्रेस सुनने में आकर खड़ी हो गई है तो यह स्वआकलन करने का समय है। निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ने जिन घोषणाओं के साथ सत्ता में आए हैं हमारी सरकार उन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगी। आज के मिठाई वितरण में पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा एस टी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचु,प्रताप कटियार महतो ,मनोज लेयांगी ,गीता बालमुचू ,आनंद शयनम ,हेमंत केसरी ,चंद्रमोहन तियु ,जयकिशन बिरुली,राजेश अग्रवाल ,दिलीप साव,कमलेश राव ,राकेश पोद्दार ,कामेश्वर विश्वकर्मा ,लल्लू उर्फ मुकेश ,रोहित दास,मणिकांत पोद्दार ,हर्ष रवानी,रवि विश्वकर्मा ,नरेश पासवान ,दीपक पोदार ,शिबू दत्ता ,पापू राय ,मधुसूदन गौड़ ,राम अवतार राम रवि ,विजय सिंह पुरती ,मोटू कारंवा ,राजू खान ,विजय राम तुरी , सुजीत विश्वकर्मा ,सिपाही बानरा ,द्वारिका शर्मा ,रंजन प्रसाद ,सोमनाथ गागराई ,अनिल बिरुली ,चम्बरा हेस्सा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button