शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर विभाग द्वारा हिंदी दिवस की पखवाड़ा पर राजस्थान भवन मानगो में काव्य गोष्ठि का आयोजन।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर ;शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर महानगर के द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़ा मनाने के क्रम में आज श्री राजस्थान भवन, मानगो में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर शहर के नामचीन कवि डॉ रागिनी भूषण, श्री शैलेंद्र पांडे”शैल”, श्री दीपक वर्मा “दीप”, श्रीमती सोनी सुगंधा, डॉ कल्याणी कबीर, श्री बसंत जमशेदपुरी ( मामचंद अग्रवाल), श्री बृजेंद्र नाथ मिश्र द्वारा श्रृंगार, हास्य, वीररस, गजल और देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति की l भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व रांची ग्रामीण प्रभारी श्री बिनोद सिंह, विभाग संयोजक डॉ कविता परमार, महानगर संयोजक श्री शिव प्रकाश शर्मा, डॉ रागिनी भूषण, श्री शैलेंद्र पांडे शैल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l श्रीमती सोनी सुगंधा ने मां सरस्वती का आह्वान गीत गाया l स्वागत भाषण डॉ कविता परमार ने दिया l श्री बिनोद सिंह ने हिंदी के महत्व एवं काव्य गोष्ठी के महत्व पर अपना संबोधन दिया l मंच संचालन डॉ मंजू सिंह ने किया l धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रकाश शर्मा ने दिया l इस अवसर पर अभिभावक स्वरूप श्री दिलीप ओझा, मानगो बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री बिनोद राय, किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता श्री विजय तिवारी, महामंत्री श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री संतोष उपाध्याय, युवा मोर्चा मानगो मंडल अध्यक्ष श्री सुशील पांडे, मनोज तिवारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे l