सफलता की यात्रा का मूलमंत्र कड़ी मेहनत और समर्पण: जगत माझी
संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया आनंदपुर का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सर्वाधिक अंक के साथ हरा दल बना विजेता
तिलक कुमार वर्मा
आनंदपुर: आनंदपुर के चारबंदिया स्थित संत जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में विद्यालय के सचिव फादर हलन बोदरा, प्राचार्य फादर जेम्स सुरीन, फादर मारिया चार्ल्स, फादर जीनव जोनिस उपस्थित थे। विधायक जगत माझी ने विद्यालय का झंडोत्तोलन एवं मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है। लेकिन सफलता उन्हीं के हिस्से में आती है जो अवसर को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कई उदाहरण देते कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से उन्होंने सफलता पाई है। जो सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र है। उन्होंने कहा खेल से जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है। खेल हमें अनुशासन भी सिखाता है। विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्होंने परिसर में एक साइकिल स्टैंड निर्माण कराने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। अभिभावकों के साथ विधायक बम ब्लास्ट प्रतियोगिता में भाग भी लिए। खेल दिवस का संचालन राकेश टोपनो, संध्या माधुरी पुरती एवं समीर बुढ़ ने किया। हरा दल सर्वाधिक अंक के साथ ओवर ऑल चैंपियन बना। जबकि नीला दल दूसरे स्थान पर रहा। आयोजन को सफल बनाने में ललिता बुढ़, सुचिता एक्का, इजबाल लुगुन, रजनी सुरीन, नील कुसुम टेटे, संगीता मारके, संगीता भुइयां, अमर केरकेट्टा, अनिल भेंगरा, आनंद बोदरा, स्नेहलता भेंगरा, फुर्तीला कुजूर आदि शिक्षक-शिक्षिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर शिक्षक समेत अभिभावक और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।