आरबीआई द्वारा रेपो रेट 0.25% घटाने से बाजार को मिलेगी मजबूती : सुरेश सोंथालिया
जमशेदपुर। कॉन्फ़ेडरेशन आफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संयुक्त महा मंत्री सुरेश सोंथालिया ने भारतीय रिजर्व बैंक (@RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती का स्वागत किया और कहा रिज़र्व बैंक का यह फैसला व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए उधारी लागत को कम करने वाला और विकास को गति देने में महत्वपूर्ण कदम है। होम और बिजनेस लोन की ईएमआई कम होने से वित्तीय राहत मिलेगी।सोंथालिया ने कहा खर्च योग्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा। बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ेगा, जिससे व्यापार और निवेश को मजबूती मिलेगी।
इसके साथ ही, आगामी बजट में आयकर छूट की सीमा ₹12 लाख तक बढ़ाने का प्रस्ताव आम जनता की बचत में वृद्धि करेगा। यह अतिरिक्त बचत उपभोक्ता मांग, बाजार की तरलता और आर्थिक विकास को मजबूती देगी।
मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए सही नीतियां आवश्यक हैं, और यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का कार्य करेगा।