डालैकेला खेल मैदान में बनेगा स्टेडियम : विधायक जगत माझी
फॉरेस्ट फाइटर्स ने जीता देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग का खिताब
तिलक कुमार वर्मा
गोइलकेरा: विधायक जगत माझी ने कहा कि गोइलकेरा के डालैकेला खेल मैदान को विकसित कर स्टेडियम बनाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के लिए बुनियादी संरचना को बेहतर किया जा रहा है। गुरुवार को वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लगातार पांच वर्षों से यहां क्रिकेट का शानदार आयोजन हो रहा है। जिसमें सभी ग्रामीणों की भागीदारी रहती है। भविष्य में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। टूर्नामेंट के खिताब पर फॉरेस्ट फाइटर्स ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में टीम ने कोल्हान किंग्स को छह विकेट से पराजित किया। कोल्हान किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 130 रन बनाए थे। जवाब में फॉरेस्ट फाइटर्स ने 14.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी जबकि उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। विशाल लकड़ा को मैन ऑफ द सीरीज, मसीहदास बारला को सर्वाधिक रन और छक्के जड़ने के लिए, बेस्ट कैच के हंजेला तौहीद और सर्वाधिक विकेट के लिए शोएब अहमद को पुरस्कार दिया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए कई खिलाड़ियों को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया। मौके पर अकबर खान, हेमचंद महतो, अजय नायक, प्रिंस खान, बजरंग प्रसाद, राकेश गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।