मीडिया कप 2025 : बिस्टुपुर बेमिसाल ने सोनारी शालीन पर हासिल की जीत, फाइनल मे मानगो मनमौजी और बिस्टुपुर बेमिसाल के बिच 8 फ़रवरी होगा फ़ाइनल मैच
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0039-780x470.jpg)
जमशेदपुर।प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के दसवें दिन यानि गुरुवार को आयोजित दसवें मैच मे सोनारी शालीन बनाम बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां सोनारी शालीन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सोनारी शालीन की टीम ने कुल 10 ओवर मे 5 विकेट गवाकर कुल 64 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए बिना कोई विकेट खोये विकेट खोकर 5.2 ओवर में 67 रन बना ली . इस तरह बिस्टुपुर की टीम ने लीग के छट्ठे मैच में जीत हासिल कर ली.
सोनारी शालीन के तरफ से उप कप्तान विकास श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेली. वहीं बिस्टुपुर बेमिसाल के प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश सिंह,कौशल सिंह, बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ़ मनमन, सह सचिव अमित तिवारी, सह सचिव उत्तम गुप्ता,जितेंद्र कुमार, रामकंडे मिश्रा, राजेश सिंह, अभिषेक समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.