ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

गुरु नानक उच्च विद्यालय में दसवीं के छात्रों को दी गई विदाई


जमशेदपुर। बुधवार को गुरु नानक उच्च विद्यालय,साकची के कक्षा नवी के छात्रों ने कक्षा दसवीं के छात्रों को विदाई दी। इस विदाई समारोह पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फैशन शॉ एवं लघु नाटिका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार निशांत सिंह जी ने अपने वचनों से छात्रों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय सचिव सरदार सुखविंदर सिंह जी और कमिटी सदस्य सरदार कृतजीत सिंह ने छात्रों के सुंदर भविष्य की कामना की। सरदार शमशेर सिंह सोनी जी एवं सरदार अजायब सिंह जी की उपस्थिति ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया विद्यालय प्रधानाचार्या मधुबाला और गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची के प्रधानाचार्य सरदार संतोख सिंह ने आगामी बोर्ड परीक्षा में बच्चों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

।कक्षा दसवीं की छात्रा कोमल कुमारी मिस फेयरवेल और मेहुल कुमार मिस्टर फेयरवेल चुने गए। विद्यालय सचिव सरदार सुखविंदर सिंह जी एवं गुरु नानक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरदार संतोख सिंह जी ने फैशन शो में निर्णायक गण के रूप में अहम भूमिका निभाई।मंच का संचालन अंजलि कुमारी और संयोग पांडे ने सफलतापूर्वक किया।

Related Articles

Back to top button