जिला प्रशासन की पहल ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा का चिकित्सक वर्ग से मिल रहा अच्छा सहयोग
अबतक 12 चिकित्सकों ने विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सेवा देने की जताई इच्छा, आयुष्मान योजना से अर्जित राशि से किया जाएगा भुगतान
जमशेदपुर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा लेने का निर्देश दिया गया था । इस प्रयास को ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा कही गई जिसके तहत निजी क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सक विभिन्न सीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल से जुड़कर आवश्यकतानुसार मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे । संबंधित चिकित्सकों को उनके
मेहनताना राशि का भुगतान तय दर पर आयुष्मान योजना की अर्जित राशि से की जानी है । इस पहल का स्वागत करते हुए चिकित्सक वर्ग से परस्पर सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है । बता दें कि उक्त को लेकर अबतक 12 चिकित्सकों ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए अपनी इच्छा जताई है जिसमें पीडियाट्रिक 2, ग्यानोकोलॉजिस्ट 4, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ 3, सर्जन 1, एमबीबीएस 2 तथा मेडिकल संबंधी एक विशेषज्ञ शामिल हैं ।
बता दें कि इस पहल के अंतर्गत गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 1 पीडियाट्रिक, 1 ग्यानोकोलॉजिस्ट और 1 एनेस्थिसिया विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे। वहीं, घाटशिला प्रखंड में भी 1 पीडियाट्रिक, 1 ग्यानोकोलॉजिस्ट और 1 एनेस्थिसिया विशेषज्ञ तथा मुसाबनी में 1 ग्यानोकोलॉजिस्ट और 1 सर्जन एवं जिला अस्पताल में 2 एमबीबीएस, 1 ग्यानोकोलॉजिस्ट व 1 मेडिकल विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रखंड क्षेत्रों से रेफरल के मामलों में कमी लाई जाए, इस उद्देश्य से सरकारी अस्पतालों में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़ा जा रहा है । इस पहल से जहां लोंगों को उनके प्रखंड क्षेत्र में ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा वहीं आयुष्मान योजना से अर्जित राशि से सरकारी अस्पतालों में अपने स्तर से भी आवश्यकतानुरूप बेहतर चिकित्सीय उपकरण की खरीदारी की जा सकेगी ।