विधायक जगत माझी ने आनंदपुर में लगाया जनता दरबार
तिलक कुमार वर्मा
आनंदपुर। विधायक जगत माझी ने मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। इस दौरान विधायक के समक्ष दर्जनों मामले आये। आधार कार्ड निर्गत से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया। वहीं जनता दरबार में पेयजल, सड़क निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार, गार्डवाल निर्माण जैसे मामले आये। रोबोकेरा पंचायत के बहदा गांव में जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित मामले के साथ दर्जनों ग्रामीण विधायक से मिले और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने प्रभारी अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज को तलब कर वस्तुस्थिति को जाना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की आश्वस्त किया कि गलत तरीके से कोई भी काम नहीं होगा। अंचल अधिकारी को भी नियम संगत कार्य करने को कहा। मालूम हो कि विधायक जगत माझी पिछले दो महीने से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुलझा रहे है।