सेरेंगसिया घाटी में शहीद हुए वीर शहीदों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेरेंगसिया घाटी में शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पण के लिए सभी कार्यकर्ता फुटबॉल मैदान के समीप एकत्रित हुए और पदयात्रा करते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंचे पदयात्रा के क्रम में सभी के द्वारा वीर शहीद अमर रहे सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को नमन के नारा लगाते हुए कार्यकर्ता शहीद स्मारक पहुंचे पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक चक्कर शाहिद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया ।
श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई जिला अध्यक्ष संजय पांडे पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा उपाध्यक्ष गीता बालमुचू मनोज लेयांगी लेबेया लागुरी प्रताप कटियार महतो जय किशन बिरूली चंद्रमोहन तियू सुमन गागराई दुर्गावती बोईपाई खुशबू हेंब्रम बबलू मुंड़री दुनिया कुमार राकेश पोद्दार रोहित दास मुकेश दास राजू लागुरी