ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

पटरी से उतर गया विकास का इंजन : कांग्रेस

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद कांग्रेसियों ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है ।
कांग्रेसियों ने इसे आम बजट की जगह चुनावी बजट करार दिया है । जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात की थी, लेकिन बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने है। लेकिन झारखण्ड राज्य को नजर अंदाज किया गया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि अरुण जेटली के नेतृत्व वाली भाजपा ने परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम 2010 को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिसे अंतरराष्ट्रीय कंपनियां तब चाहती थी जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे , अब ट्रंप को खुश करने के लिए, वित्त मंत्री ने इस अधिनियम में संशोधन की घोषणा की है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने आम बजट में झारखण्ड की पूर्ण उपेक्षा का आरोप लगाया । त्रिशानु राय ने कहा कि इस बार भी केन्द्रीय बजट में झारखण्ड के साथ धोखा हुआ है, क्योंकि इस राज्य में चुनावी जनादेश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गया है, इसलिए इस राज्य को कुछ नहीं मिला । भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर झारखण्ड की जनता को धोखा दिया है ।
मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , विक्रमादित्य सुंडी , मथुरा चांपिया , कविंद्र सुंडी , दीपक यादव , धनेश्वर महतो , बबलु सिंकु , सुशील दास आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button