FeaturedJamshedpurJharkhand

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, उपायुक्त एवं एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने दिखाई हरी झंडी


जमशेदपुर। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। अभियान के प्रति जनजागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से एनसीसी कैडर के द्वारा रैली निकाली गई जिसे जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 10 फरवरी को चिन्हित बूथों पर वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर अपने सामने डीइसी व एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायेंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले में यह कार्यक्रम वर्तमान में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई/ पोटका/ पटमदा में क्रियान्वित किया जाना है।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी लोगों से दवा लेने की अपील की। अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल पर लोगों को दवा खिलायी जायेगी। एक से दो साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर, दो से पांच वर्ष तक को डीइसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीइसी की दो गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीइसी की तीन गोली 300 (एमजी) व एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलायी जायेगी। जबकि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जायेगी। किसी को भी खाली पेट यह दवा नहीं लेना है।

Related Articles

Back to top button