FeaturedJamshedpurJharkhand

सैमसंग ने लॉन्च की 2025 बेस्पोक एआई विंडफ्री एसी रेंज


गुरुग्राम/पटना। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने आज अपनी नई 2025 बेस्पोक एआई विंडफ्री एयर कंडीशनर सीरीज लॉन्च की। अत्याधुनिक एआई तकनीक और प्रीमियम डिजाइन से लैस इस सीरीज में 19 नए मॉडल शामिल हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। विंडफ्री कूलिंग तकनीक से लैस ये एयर कंडीशनर 23,000 माइक्रो होल्स के जरिए ठंडी हवा को समान रूप से फैलाते हैं, जिससे सीधा हवा का झोंका महसूस नहीं होता। एआई फास्ट और कम्फर्ट कूलिंग फीचर से कमरा तेजी से ठंडा होता है और फिर ऊर्जा बचाने के लिए कूलिंग को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। सैमसंग इंडिया के डिजिटल अप्लायंसेज सीनियर डायरेक्टर गुरफान आलम ने कहा कि यह नई सीरीज भारतीय गर्मियों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है और कूलिंग अनुभव को नए स्तर पर ले जाती है। ऊर्जा दक्षता, स्मार्ट कनेक्टिविटी और आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये एसी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगे। सैमसंग ने भारतीय एयर कंडीशनर बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है और कंपनी को उम्मीद है कि 2025 में बिक्री में और तेजी आएगी।

Related Articles

Back to top button