FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं स्टील सिटी का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 25-26 को

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट चौंपियंस लीग सीज़न 6 का पोस्टर आज विमोचित किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 और 26 जनवरी को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान पर किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी जो इस प्रकार है। 1. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, 2. एससीसीआई, 3. जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स, 4. जेडीसीए, 5. जेवाईसीए, 6. एक्सीस, 7. सीआईसीएएसए, 8. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा – 2 हैं। स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित संस्थान भाग लेगी जिसे सदस्यो के बीच खेल भावना जागृत हो। टूर्नामेंट के संयोजक निलय अग्रवाल ने बताया कि ये टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा और शानदार होने जा रहा है।पोस्टर विमोचन में शाखा के पूर्व अध्यक्ष पंकज संघी, शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सह सचिव अंकुर मोदी, खेलकूद संज्योजक विकाश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक निलय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अवशेष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button