ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

ज़िला सह प्रखंड स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, विभिन्न प्रकार के 625 रोगियों की हुई जांच


तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं/कार्यक्रमों, संचारी और ग़ैर- संचारी रोगों की रोकथाम, आदि स्वास्थ्य जागरूकताओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जन – मानस तक पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य हेतु बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चाईबासा सदर के प्रांगण में ” ज़िला सह प्रखंड स्वास्थ्य मेला ” का आयोजन हुआ। उक्त स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी सुरीन ( ज़िला परिषद अध्यक्षा) उपस्थित थीं। स्वास्थ्य मेला में उपस्थित जन – मानस और लाभुकों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कहा कि सरकार द्वारा झारखंड राज्य के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाना है, इसी के तहत पश्चिमी सिंहभूम के सभी 18 प्रखंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी मुख्य घटक के साथ सभी संचारी और गैर संचारी रोगों का नि शुल्क जांच , पूर्ण उपचार, इसके रोकथाम तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है

ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सकें। आज भी सुदूर क्षेत्रों में गरीब लोग इन योजनाओं से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सहिया, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अंतिम लोगों तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने, स्वास्थ्य शिक्षा और सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी अवश्य देनी चाहिए क्योंकि अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ कर बीमारी के कारण गंभीर अवस्था में पहुंच जाते हैं। डॉ भारती मिंज (अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी) ने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सभी बीमारियों से ग्रसित लोगों के आंकड़े संक्षेप में बताए।

फाइलेरिया से गंभीर रूप से ग्रसित चार व्यक्तियों – नाथू राम मछुआ, जगना तिर्की, सावित्री देवी तथा नागूरी होंगा को रुग्ण प्रबंधन कीट सांसद महोदया द्वारा वितरण किया गया।
अंत में सांसद जोबा मांझी द्वारा आयोजित सभी 21 स्वास्थ्य स्टालों का अवलोकन किया, डॉ शिव चरण हसदा (डिस्ट्रिक सुप्रिटेंडेंट) द्वारा सभी स्टालों में उपलब्ध और उपलब्ध सेवाओं के बारे में बारी बारी से सांसद अवगत कराया। इस बीच परिवार कल्याण से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा टीबी से बचाव हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर सांसद और ज़िला परिषद अध्यक्षा द्वारा शुभारंभ किया गया। मंच संचालन अहसन फारूक ने किया। स्वास्थ मेला में कुल 625 लोग लाभान्वित हुए जिसमें 09 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 30 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। परिवार नियोजन के तहत 25 महिलाओं का परामर्श किया गया, 67 लोगों का मलेरिया जांच की गई जिसमें एक 02 वर्ष की बच्ची मलेरिया धनात्मक पुष्टि हुई जिसे पूर्ण उपचार हेतु एम टी सी पहुंचाया गया। कुष्ठ 51 लोगों में एक कुष्ठ धनात्मक पाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी लोगों का लक्षण के आधार पर उपचार किया गया। इस अवसर पर अमिताभ भगत ( प्रखंड विकास पदाधिकारी), उपेंद्र कुमार
(अंचलlअधिकारी) मुख्य रूप से उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त डॉ भारती ( अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी),मिंज, डॉ मीणा कालुंडिया (जिला भीबीडी पदाधिकारी), डॉ मीनू कुमारी (डी आर सी एच वो), डॉ सरिता ज्यादा, डॉ अर्चना
पाड़ेया), डॉ सुजाता महतो, डॉ संगीता मुंदरी, डॉ फरहत फातमा, डॉ राशि मेदी रतता, जूलियनी पिंगुआ, निर्मल कुमार लागूरी, रजनीश पूर्ति, संजय मिश्रा तथा सभी सी एच वो, ए एन एम, एम पी डब्ल्यू, बीटीटी, एल टी, आपथोल्मिक असिस्टेंट, काउंसलर, कार्यक्रम से संबंधित सभी सलाहकार , सहिया साथी, सहिया तथा हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button