ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
चाईबासा पुलिस ने साढ़े दस एकड़ अवैध अफीम खेती को किया नष्ट
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। बुधवार को अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाकर बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम काईका में करीब 05 एकड़ तथा टेबो थाना अंतर्गत ग्राम कोटागढ़ा में करीब 05.50 एकड़, जिले में करीब 10.50 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया ।