सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस ने चलाया जांच अभियान, कुल 1 लाख 81 हजार का काटा चालान
तिलक कुमार वर्मा की रिपोर्ट
चाईबासा। बुधवार को सड़क सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण को प्रभावकारी बनाने हेतु पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिलान्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध अग्नेयास्त्र/शराब/मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु तथा जिलान्तर्गत बन रहे ब्लैक स्पॉट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट व अनाधिकृत वाहन चालकों के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव का जांच किया गया। चेंकिग अभियान के दौरान विभिन्न थानान्तर्गत कुल दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जाॅच किया गया, जिसमें 45बिना हेलमेट, 25 बिना ड्राइविंग लाइसेंस , 03 ट्रिपल राईडिंग, 08 बिना सीट बेल्ट के दो पहिया वाहनों पर विधि-सम्मत् कार्रवाई करते हुए कुल 181,000/- का चालान काटा गया । साथ ही लोगो से ट्रैफिक नियम पालन करने की गई अपील के साथ-साथ ड्राइवरों को संयम के साथ ड्राइविंग के लिए जागरूक करते हुए नशे में ड्राइविंग ना करने की भी की गई अपील।