शांतिपूर्वक चुनाव के लिए डीसी अनन्य मित्तल को जमशेदपुर के समाजसेवी एवं बुद्धजीवियों ने दिया मुबारकबाद
जमशेदपुर। भारत निर्वाचन आयोग वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पूरे झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में निर्वाचन शत प्रतिशत कराने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को जमशेदपुर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवियों में फुरीदा स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष भास्कर कुमार,आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,समाजसेवी इंजीनियर मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने अनन्य मित्तल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए झारखंड को बेस्ट परफॉरमरेंस स्टेट के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने आए हुए समाजसेवियों से लोग सभा एवं विधान सभा में वोटर में जागरूकता फैलाने के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।उपयुक्त अनन्य मित्तल ने झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन नई दिल्ली में झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।ये हम सभी जमशेदपुर वासियों के लिए बहुत हे गर्व की बात है।