करीम सिटी कॉलेज के गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय ओरिएंटेशन विजिट
जमशेदपुर । करीम सिटी कॉलेज, साकची,जमशेदपुर के गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग द्वारा PGDGC के छात्र-छात्राओं का RINPAS रांची का ओरिएंटेशन विजिट कराया गया। यह विजिट गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जकी अख्तर के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस विजिट में PGDGC के 42 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जहां उन्हें अलग-अलग वार्ड में जाकर मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीजों को देखने तथा उनकी समस्याओं को समझने का अवसर मिला। वहां उन्होंने ऑक्यूपेशनल थेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया और समझा कि किस प्रकार मरीजों के अच्छे हो जाने के पश्चात उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराए जा सकते हैं। डॉ जकी अख्तर ने अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के मरीजों से अलग-अलग आमना सामना कराया जिससे विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। इस तरह का निरीक्षण का मौका उनके लिए पहला था। इस विजिट में मनोविज्ञान विभाग करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ एसपी पण्डा के साथ-साथ जमशेद अली भी साथ थे जिनका सहयोग सराहनीय रहा।