FeaturedJamshedpurJharkhand

आदर्श आचार संहिता मामले में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह हुए बरी

जमशेदपुर । आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह को आदर्श आचार संहिता कांड संख्या 650 /2020 थाना सीतारामडेरा मामले में प्रथम श्रेणी प्रिया कुमारी लाला के न्यायालय ने बाइज्जत बरी कर दिया , बताते चले कि उक्त मामले की पैरवी अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने किया और बताया कि राजनीतिक जीवन में बेवजह के भी मुकदमे खाने पड़ते है और लंबे अंतराल के बाद जब रिहा किया जाता है तो खुशियां दुगनी हो जाती है लेकिन इस अंतराल में सभी राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष या प्रत्यासी को न्यायालय का सम्मान करते हुए हाजिर होना पड़ता है , आज न्यायलय ने आजसू जिला अध्यक्ष को इस मामले में बरी करने पर न्यायलय को प्रणाम करते हुए आभार जताया और बताया कि भारतीय न्यायलय प्रणाली पर पूरा विश्व भरोसा करता है और हमें गर्व है कि उस न्यायलय ने हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को सम्मान करते हुए बरी कर दिया मैके पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी भाजपा नेता सुशील पांडे, कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह समेत सभी ने प्रसन्नता जाहिर किया ।

सादर प्रेषित 🙏

Related Articles

Back to top button