बिष्टुपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड में शामिल हुईं 350 महिलाएं
जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर विष्टुपुर में चल रहे श्री श्याम बाबा का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीश्याम की मूर्ति का जलाभिषेक पूजा हुई। गुरूवार को दोमुहानी घाट से कलश में लाये गये जल से पूजा की गयी। इसमें मुख्य यजमान रेखा-मुकेश अगीवाल थे। सभी अनुष्ठान पांच पुरोहितों पंडित संजय शर्मा, कमल शर्मा, मनीष शर्मा, बजरंगलाल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। संध्या पांच बजे से आमंत्रित भजन गायक अमित शर्मा एवं शीतल चांडक चक्रधरपुर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान शानदार भजनों की प्रस्तुति पर महिलाओं द्धारा नृत्य भी किया गया। सुंदरकांड पाठ में करीब 350 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं और तीन घंटे हनुमान जी का गुणगान किया। सुंदरकांड पाठ में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए। सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी द्धारा रघुवर दास का स्वागत किया गया। मौके पर कई भक्तों ने कहा कि हनुमान जी से जुड़ा कोई भी मंत्र या पाठ कि ऐसी मान्यता है कि अन्य किसी भी मंत्र से अधिक शक्तिशाली होता है। हनुमान जी अपने भक्तों को उनकी उपासना के फल में बल और शक्ति प्रदान करते हैं। शनिवार 18 जनवरी की संध्या 4.11 बजे से श्री श्याम प्रभु के शीश का नगर भ्रमण एवं गाजे बाजे के साथ भव्य निशान पद यात्रा जो मंदिर से निकल कर बिष्टुपुर मेन रोड का भ्रमण कर पुनः मंदिर आयेगी। रविवार 19 जनवरी की सुबह 11.25 बजे श्री श्याम प्रभु का प्रथम श्रृंगार एवं आरती के दर्शन एवं संध्या 7.31 बजे से भव्य कीर्तन सह प्रसाद का आयोजन होगा।