बर्मामाइंस वरिष्ठ नागरिक भवन में मना भारतीय थल सेना दिवस
जमशेदपुर । पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने बर्मामाइंस प्रेमनगर स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में धूमधाम से थल सेना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर रणविजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के रूप में सूबेदार धर्मेंद्र तिवारी, सूबेदार पी मण्डल, हवलदार नरेंद्र कुमार मिश्रा गनर धीरज मौर्या, ओ पी आर देवकुमार, गनर राजेश कुमार तथा गनर राजपूत उपस्थित हुए। पूरा कार्यक्रम हवलदार रमेश सिंह बलजीत सिंह चंद्रमा सिंह विजय शंकर पांडेय सचिव दिनेश सिंह पुर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अतिथियों के साथ थल सैनिकों ने सामूहिक रूप से केक काटकर भारतीय सेना की मजबूती, तरक्की और खुशहाली की कामना की। सभी उपस्थित अतिथियों एवं थल सैनिकों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही बीते दिनों जो युद्धवीर हम सबको छोड़ कर स्वर्गलोक चल बसे हैं उनके परिवार का सम्मान भी किया गया। इसी समारोह में थल सैनिक राजीव रंजन जी के पुत्र आरव के जन्मदिन का केक काट कर उसके दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से प्रारम्भ हुआ। विनायक म्यूजिकल ग्रुप के तरफ से नृत्य एवं मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया तथा सैनिक परिवार के बच्चों एवं मातृशक्तियों ने सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सैनिक परिवार ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह
राजीव रंजन सतनाम सिंह,अशोक श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह, अजय सिंह, अमित कुमार ,हरेंदु शर्मा, विजय कुमार त्रिपाठी, काम बाबू सिंह, सूबेदार मेजर विजय शंकर पांडे, नवल किशोर सिंह, दिनेश सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, बरमेश्वर पांडेय शैलेन्द्र सिंह कार्यरत सैनिक धर्मेंद्र सिंह एवं दिलीप सिंह भी सपरिवार शामिल हुवे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मलिक हरेन्दू शर्मा सुशील सिंह धन्यबाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में 300 लोग शामिल थे जिनके नास्ता भोजन एवं सम्मान की ब्यवस्था की गई थी।