FeaturedJamshedpurJharkhand
नरवा टाटा मैन रोड बंधन बैंक के बगल में (चासी बीज भंडार) का उद्घाटन हुआ
अनेक बिहार खेमका
जमशेदपुर । जादूगोड़ा नरवा टाटा मैन रोड बंधन बैंक के बगल में (चासी बीज भंडार) दुकान का उद्घाटन हुआ । दुकान का उद्घाटन पूरे विधि पूर्वक के साथ पूजा अर्चना करने के बाद किया गया । दुकान के संचालक ने बताया यहां पर हर प्रकार की खेती में उपजाऊ बीज, खाद, दवा, मशीन, स्प्रे मशीन की बिक्री होगी,साथ ही रिपेयरिंग का कार्य भी किया जाएगा । खेती-बाड़ी से संबंधित सभी सामग्री यहां पर उपलब्ध होगी। जिससे लोगों को खेती करने में ओर भी आसान हो जाएगा । दुकानदार का कहना है की खेती-बाड़ी से सबंधित सामग्री एवं बीज से संबंधित जानकारी का अनुभव 20 सालों का है । उनके जमशेदपुर डिमना रोड पर चासी बिज भडार के नाम से अपनी दुकान है ।