रोटी बैंक के 10 वें स्थापना दिवस पर 10 हज़ार लोगो ने साकची गोलचक्कर मे भोग ग्रहण किया
जमशेदपुर । रोटी बैंक के 10 वें स्थापना दिवस पर 10 हज़ार लोगो ने साकची गोलचक्कर मे भोग ग्रहण किया | इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखण्ड से भूख और कुपोषण को समाप्त करना ही रोटी बैंक का लक्ष्य है | उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2015 मे रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना इसी साकची गोलचक्कर से हुई थी, मात्र 10 लोगो को भोजन उपलब्ध कराते हुए अब हमने हर दिन दो हज़ार लोगो को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य को हासिल कर लिया है | इसे निरंतर आगे बढ़ाने की ओर हम लगातार बढ़ रहें है | कार्यक्रम के दौरान मनोज मिश्रा ने रोटी बैंक के माध्यम से गरीब प्रतिभावान छात्रों के लिए नए कार्यक्रम आरम्भ करने की घोषणा की है | उन्होंने कहा कि आगामी फ़रवरी से झारखण्ड के प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रोटी बैंक मंच प्रदान करेगा, जिसका नाम होगा *कौन बनेगा जीनियस* कार्यक्रम की रूप रेखा जल्द घोषित कर दिया जायेगा | कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी रबिन्द्र चौबे ने रोटी बैंक के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने शहर वासियो से सहयोग करने की अपील की | कार्यक्रम मे समाजसेविका एवं लायन पुरोबी घोष ने मनोज मिश्रा को सम्मानित किया तथा लायन्स क्लब की ओर से एक बीग अंम्ब्रेला भेंट की | उन्होंने रोटी बैंक को शहर के लिए मिशाल बताया | कार्यक्रम का संचालन ऋषि गुप्ता ने किया धन्यवाद ज्ञापन किशोर वर्मा ने किया | कार्यक्रम मे सालावत महतो, रेणु सिंह, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, विश्वजीत सिंह, अनूप, हरदीप सिद्दू, हरिश्चंद्र सबलोक, धर्मेंद्र, जगरनाथ महंती, मंजू शर्मा , रिमझिम, अखिलेश शर्मा, सावित्री देवी, शोभा देवी, सरोज देवी, रोहित, धर्मा राव सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया |