FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वामी विवेकानंद के 162 वे जयंती पर हिंदू पीठ द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए यामिनी रंजन मिश्रा


जमशेदपुर। स्वामी विवेकानंद जी के 162 वें जयंती के अवसर हिंदू पीठ के युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे के नेतृत्व में युवा सम्मेलन का आयोजन सैकड़ों युवाओं की भीड़ के साथ हिंदू पीठ के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण आयोजन करता हिंदू पीठ के युवा अध्यक्ष सह भाजयुमो जिला मंत्री प्रकाश दूबे ने किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक जागरूकता फैलाना है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोजपा छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यामिनी रंजन मिश्रा जी ने उपस्थित सैकड़ों युवाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता गुंजन यादव एवं अमित अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को युवाओं के समक्ष रखा।युवाओं के बीच जिस तेजी से नशे की दस्तक उनके जीवन में बढ़ती जा रही है उससे बचते हुए बचते हुए कैसे अपने जीवन में आगे बढ़ सकते उसपर रौशनी डाली।

हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बीते हिंदू पीठ के प्रांगण के पीछे संघर्षों एवं हिंदुत्व की लड़ाई लड़ने वाले युवाओं के सहभागिता की अहमियत को सबके सामने रखा।

कार्यक्रम का सफल संचालन अभिमन्यु सिंह चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button