FeaturedJamshedpurJharkhand

NATURE” एनजीओ द्वारा “OXYGEN” कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भविष्य के लिए सशक्त बनाया जाएगा


जमशेदपुर। भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए नेचर एनजीओ द्वारा आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए फ्री मेंटरशिप प्रोग्राम
OXYGEN”लॉन्च किया गया। जिसमें मिशन ब्लू फाउंडेशन का सहयोग रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अमर सिंह, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के चीफ साइंटिस्ट डॉ मनीष झा, एलबीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अशोक अविचल, दव स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह, दैनिक जागरण अखबार के एडिटर श्री यू एन पाठक, नेचर संस्था की संरक्षक डॉक्टर कविता परमार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अतिथियों के स्वागत के बाद विषय प्रवेश करते हुए डॉक्टर कविता परमार ने नेचर संस्था के मिशन और विजन के बारे में प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए ऑक्सीजन कार्यक्रम के महत्व को बताया। ऑक्सीजन कार्यक्रम के माध्यम से शहर के महाविद्यालयों, विद्यालयों के साथ-साथ जमशेदपुर के सुदूर क्षेत्र के वंचित युवाओं के बीच भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सही मार्गदर्शन किया जाएगा।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राजीव झा द्वारा ऑक्सीजन प्रोग्राम का रोड मैप और उसके मिशन के बारे में ppt के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
आज का कार्यक्रम हाइब्रिड मोड पर हुआ जिसमें ऑनलाइन माध्यम से दुनिया के अलग-अलग उद्योगों के एक्सपट्र्स अपने एक्सपीरियंस को बच्चों के साथ शेयर किए।
आज के कार्यक्रम में जुड़ने वाले मार्गदर्शक अनिर्बन मूडी, पीएचडी आईआईटी दिल्ली, (आईटी डिजिटल प्रोग्राम लीडर) साहिल साहू पीएचडी रिसर्च फ्रॉम इजराइल यूनिवर्सिटी, अपूर्व द्विवेदी (कॉरपोरेट लॉयर) पीएचडी फ्रॉम केप टाउन यूनिवर्सिटी, डॉ विनीता परमार पीएचडी एंड एनवायरमेंट साइंटिस्ट, निशांत गुप्ता सीनियर वेब डेवलपर एंड एथिकल हैकर, शैलेश कुमार सीनियर आईटी आर्किटेक्ट, अविनाश मिश्रा आईआईएम बैंगलोर, रहें जिन्होंने आज के इस लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए बधाई दी इसके अतिरिक्त बच्चों से करियर ग्रोथ पर संवाद भी किया।
प्रोफेसर अमर सिंह जी ने विद्यार्थियों को सफल जीवन के लिए अनुशासन और बौद्धिक विकास का होना अत्यंत जरूरी है यह संदेश दिया।
श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने बच्चों के बीच मेंटल वैलनेस तथा करियर में ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह के बड़े ही रोचक टिप्स दिए।
प्रोफेसर अशोक अविचल ने आज के वर्तमान समय में करियर और टेक्नोलॉजी के बीच सामंजस्य बैठाने के टिप्स बच्चों को दिए। डॉ मनीष झा ने यह संदेश दिया कि सिर्फ पैसा कमाना ही जीवन का उद्देश्य नहीं होता बल्कि आप राष्ट्र और समाज को क्या देकर जाते हैं यह बहुत अधिक महत्व रखता है। श्री यू एन पाठक ने बच्चों को यह बताया की 11वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक का 5 साल जिंदगी का अहम होता है जो भविष्य को तय करता है और इसी समय में बहुत तरह के चैलेंज, चेंज युवाओं के बीच होते हैं जिनके बीच सामंजस्य स्थापित कर भविष्य निर्माण करना ही मुख्य बात रहता है।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह ने किया तथा स्वागत भाषण डॉक्टर श्वेता द्वारा दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में एडीएल सनशाइन, बारीडीह हाई स्कूल, श्री कृष्णा पब्लिक, केरला पब्लिक, एपीजे कलाम स्कूल , विद्या भारती चिन्मया विधालय, केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, के विद्यार्थियों ने भाग लिया साथ ही इन विद्यालयों के अलावा शहर के और विद्यालयों के अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व ऑक्सीजन मॉडल को तिरंगा गुब्बारा के साथ आकाश में उड़ाकर सभी ने इस कार्यक्रम का विधिवत लॉन्चिंग किया। सभी अतिथियों ने नेचर संस्था के इस कार्यक्रम का बहुत ही सराहना करते हुए भविष्य में इस कार्यक्रम को सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
यह कार्यक्रम महीने में दो बार आयोजित किया जाएगा जो एक शहर में और एक ग्रामीण जगहों पर किया जाएगा।
गूगल फॉर्म के माध्यम से बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा और उनके चॉइस पर आधारित मार्गदर्शकों द्वारा युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के ऑनलाइन मोड़ के कोऑर्डिनेटर राजीव झा और ऑफलाइन मोड की कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह होंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव कुमार, आदित्य मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, कृष्णा पांडे, रीता सिंह, संजय सिंह और नेहा सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button