FeaturedJamshedpurJharkhand

एक अच्छी पहल स्टेशन रोड गुरुद्वारा के महासचिव कमलजीत सिंह अपने पुत्र रवनीत सिंह का आनंद कारज सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहब साक्ची में करेंगे

जमशेदपुर । सिख समाज में उत्पन्न त्रुटियों को दूर करने की दिशा में एक प्रतिष्ठित सिख परिवार स्टेशन रोड गुरुद्वारा के महासचिव कमलजीत सिंह के पुत्र रवनीत सिंह का बिस्टुपुर निवासी सरदार अमृत सिंह की पुत्री मनप्रीत कौर से 12 जनवरी को आनंद कारज( शादी) साक्ची गुरुद्वारा में सुबह 6 बजे होगा और 11 जनवरी को एक दिन पहले दोनों पक्ष आपस मे संयुक्त रूप से इकट्ठी पार्टी रामगढ़िया सभा में करेंगे इतना ही नहीं लड़का परिवार बारात के रूप में सुबह 6 बजे बैंड पार्टी के साथ साक्ची गुरुद्वारा पहुंच कर आनंद कारज की रसम पुरी करेंगे
इस विवाह की तारीफ समाज के बुद्धिजीवी एवं गुरुद्वारा कमेटियों से से जुड़े लोग भी कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button