FeaturedJamshedpurJharkhand

अमरप्रीत सिंह काले ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की, कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा


रांची : झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से शुक्रवार को समाजसेवी व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जमशेदपुर और राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
अमरप्रीत सिंह काले ने राज्यपाल को जमशेदपुर में हर वर्ष की भांति शहीद दिवस, 23 मार्च को इस वर्ष भी आयोजित होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। ज्ञात हो कि श्री काले द्वारा स्थापित राष्ट्रभक्ति क़े कार्यक्रमों को संचालित करने वाली संस्था ‘ नमन शहीदों क़े सपनों को…’ क़े तत्वावधान में यह अद्वितीय यात्रा निकाली जाती है, जिसमे हज़ारों शहरवासी बहुत ही श्रद्धा से शामिल होते है। जिससे यह यात्रा एक मिशाल बन चुकी है और नौजवानों के आकर्षण का केंद्र बन गई है ।

श्री काले की राज्यपाल से मुलाकात न केवल शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि झारखंड और समाजहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण रही। काले ने बताया की वह जल्द राज्यपाल से प्रबुद्धजनों के प्रतिनिधियों संग मिलेंगे और संबंधित विषयों को उनके सम्मुख रखेंगे।

श्री काले ने राज्यपाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया जो उन्होंने अपने व्यस्त समय में से इस मुलाकात का अवसर प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button