धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को तीन हथियार के साथ किया गिरफ्तार
धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को दबोचा है। यह जानकारी शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बड़े ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पांच बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ये बदमाश पिछले दो महीनों में तीन बड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि तीन जगह पर लगातार छापेमारी की गई जिसमें गिरफ्तार बदमाशों के नाम राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सागर कुमार बाला और प्रियेश कुमार हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन बंदूक भी बरामद की हैं।
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाशों के द्वारा अपराधी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जारी है। सूचना मिलते ही गठित एसआईटी की टीम ने तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी की गई। जहां से कई सुराग मिले. सुराग के आधार पर हमलोग अपना अनुसंधान कर रहा था। टेक्निकल अनुसंधान के साथ-साथ हम लोग ट्रेडिशनल के आधार पर भी जांच की जा रहा था। जांच टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति लोगों के द्वारा एक दूसरा घटना को अंजाम देने के लिए धनबाद में इकट्ठा हो गया है और कहीं पर भी किसी को भय दिखाने का प्रयत्न करेंगे। सूचना प्राप्त होने पर हमारे टीम इकट्ठा हो गया और टीम के द्वारा सूचना के अनुसार लगाते हुए प्राप्त होने पर शिमला बहाल ब्रिज के पास तीन क्रिमिनल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इसमें राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह और सागर कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके बाद केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश गुप्ता मोटरसाइकिल में भाग रहता है उनका भी पीछा करते हुए गिरफ्तार किया और इसके बाद प्रियेश कुमार को धनबाद का बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है।