ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

बुजुर्ग व्यक्ति के मर्डर करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार

जगन्नाथपुर । महज एक घंटे की भीतर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी सदीप लागुरी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।जी हाँ यह मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने ही पड़ोस मे रहने वाले अरोपी के द्बारा मृतक के पैसे को लेकर कर पत्थर से मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था।सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना व जेटेया थाना मौके पर पहुँची।जिसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर चाईबासा भेज दिया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मेरोमसाई से सैलदोरी जाने वाली सड़क किनारे स्थित पत्तारबंदा स्थित लोगों के द्बारा आते जाते समय एक अज्ञात शव को देखा ।जिसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने बड़ानन्दा ग्रामीण मुंडा बलराम लागुरी को दी।जिसके बाद मुंडा ने घटना स्थल जाकर शव की पहचान अगल -बगल के लोगो से की जिसके बाद शव की पहचान के सैलदौरी निवासी आईबन लागुरी (63)वर्ष के रुप मे हुई। इसके बाद मुंडा द्वारा जगन्नाथपुर थाना में इसकी सूचना दी गई ।सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची।जिसके बाद मृतक के पुत्र राजेश लागुरी ने पुलिस को बताया कि 25 दिसम्बर बुधवार को मेरी पुआ की मृत्यु होने पर मेरे पिता आईबन लागुरी उड़िसा के निमापोखरिया गाँव के लिए एक गाड़ी स्कॉर्पियो बुक करके गाँव के सदीप नामक व्यक्ति के साथ गये हुए थे.और आज मेरे पिता की मर्डर होने की सूचना मिली। इस पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने मृतक के बेटा राजेश लागुरी से मृतक के बारे मे पुरी जानकारी ली.किस तरह मृतक व हत्यारा उड़िसा गये किसके साथ गये पुरी जानकारी लेने पर थाना प्रभारी को शक हुआ कि सदीप लागुरी ने ही पैसे की लालच की होगी.जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की खोजबीन चालु कर दिया और मात्र एक घंटा में हत्यारा अरोपी संदीप लागुरी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने बताया कि मृतक ओईबन लागुरी की मौत की सूचना पाकर घटना स्थल पहुँचे.मामला की पुरी सच्चाई का पता करने पर शक हुआ कि मृतक की हत्या उसके पड़ोस के ही सदीप लागुरी ने ही पैसे की लालच में की है. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि कोई भी ऐसे अपराध करता है तो उसकी कठोर और सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button