ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

रूंगटा सन्स प्राईवेट लिमिटेड के सौजन्य से सृष्टि चाईबासा द्वारा गरीबों के बीच 150 कम्बलों का किया गया वितरण


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। गुरूवार को रूंगटा सन्स प्रा० लि० चाईबासा के सौजन्य से सृष्टि, चाईबासा संस्था के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित स्थानीय पिल्लाई हॉल परिसर में विभिन्न गांवो से उपस्थित 150 (एक सौ पचास) निर्धन असहाय वृद्ध, विधुर-विधवा एवं आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के बीच स्व० सीताराम जी रूंगटा के जन्म दिवस के पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, रुँगटा सन्स प्रा० लि०, चाईबासा के मुख्य महाप्रबंधक समीर कुमार पाठक सी.एस.आर. के किशन ठाकुर सदर थाना के सब इस्पेक्टर मनोज सोरेन आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा के क्षेत्रीय कमिटि के अध्यक्ष संचु तिर्की सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल लकड़ा व उरांव समाज रक्तदान समूह के मुख्य संचालक लालू कुजुर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने कहा कि सृष्टि चाईबासा की यह एक बहुत अच्छी पहल है जहां तक मेरी जानकारी हुई है कि यह संस्था पिछले 12 वर्षों से लगातार इस तरह के कार्य कर रही है और विशेष रूप से रुँगटा सन्स प्रा० लि० चाईबासा के पदाधिकारी समीर कुमार पाठक को धन्यवाद देता हूँ जो कि कंपनी सी.एस.आर के तहत इस ठंड के मौसम में जरूरतमंदो को कंबल उपलब्ध कराकर राह पहुँचाने हेतु मानवीय सेवा में लगे हुए है। सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष-सह-संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने भी कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबल से जरूरतमंदो को राहत मिलने से कंपनी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर बंसत कारवा, शिवलाल शर्मा, आसना, सुनीता गोप सहित सृष्टि के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button