ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन के संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा
सड़क दुर्घटना से संबंधित आंकड़े तथा विगत वर्षों के दुर्घटना के आंकड़े तथा उससे होने वाली मृत्यु से संबंधित प्रतिवेदन को उपस्थापित किया गया। उसके बाद जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वाले पे की जा रही दंडात्मक कार्रवाई, रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा के कार्यों तथा ड्राइवर एवं सहायक ड्राइवर के लिए समय-समय पर चलाई जा रही नेत्र चेकअप एवं स्वास्थ्य जांच से संबंधित जानकारी बैठक में दी गयी। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा के सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने हेतु तथा ट्रामा सेंटर के लिए प्रपोजल तैयार करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके अलावा अंचल तथा अनुमंडल में लंबित मुआवजा सम्बंधित मामले को जल्द से निष्पादन करने तथा बड़े स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया, जिसमें संबंधित सभी पदाधिकारी को शामिल किया जाना है। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने वाले 3 लोगों राजा राम गुप्ता, मजहरुल हक़ समशी व तहसीन अमीन को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनएच के रोड डीपीआर में कैमरा प्रोविजन करने, रिपेयरिंग टाइम पर रात्रि के समय बेहतर विजिबिलिटी रखने, जागरूकता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, त्योहारी समय में एनफोर्समेंट गतिविधि को बढ़ाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए गति सीमा कम करने हेतु रंबल स्ट्रिप का उपयोग करने से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा बैठक में उपस्थित क्षेत्र के विधायक के प्रतिनिधि व सड़क सुरक्षा समिति सदस्य के द्वारा घाटी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त गाडवाल को ठीक करवाने, सड़क किनारे अवैध रूप से बिक्री हो रहे शराब पर अंकुश लगाने तथा बड़ी बाजार से पुलिस लाइन सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करवाने सहित अन्य मुद्दों पर सुझाव साझा किया गया।

Related Articles

Back to top button