सिंहभूम वरिष्ठ केंद्रीय नागरिक समिति की ओर से मंत्री रामदास सोरेन का किया गया स्वागत अभिनंदन
जमशेदपुर। सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति और जमशेदपुर नागरिक परिषद के द्वारा गांधी घाट पार्क साकची पर सुबह ११ ०० बजे पूर्वी सिंहभूम के सभी नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान सह सहभोज का आयोजन किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह ने कहा कि आज समाज मे संस्कार की कमी हो गई है। स्कूल और कॉलेज में महापुरुषों की जीवनी तथा पौराणिक कथाओं का समावेश नहीं है। इसके जवाब में क्षार खंड राज्य के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभवी व्यक्ति होते उनके पास आज भी संस्कार की भावना है। अगर वरिष्ठ नागरिक सप्ताह में एक दिन एक घंटा हमारे सरकारी स्कूलों में संस्कार की शिक्षा देने की जिम्मेदारी लें तो मैं निश्चित इसे लागू करुंगा और जब बच्चों में संस्कार की भावना आ जायेगी तो सामाजिक कुरितियो का अन्त होगा जिसे सभी वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन को भी २५०० कराने का आश्वासन दिया आगे उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अभिभावक है वे समय-समय पर इस तरह का आयोजन करते रहे और हमें मार्गदर्शन करते रहे। हम आपके साथ हैं जन प्रतिनिधि और जनता के समन्वय से ही जिला और राज्य का विकास सम्भव है । स्वागत भाषण रमेश कुमार धन्यवाद ज्ञापन धनंजय राय और मंच संचालन मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में मुन्ना चौबे डीके मिश्रा प्रशान्त कुमार सिंह वाई पी सिंह सुशील श्रीवास्तव सुशील सिंह राजीव रंजन शम्भू नाथ सिंह अवधेश पाठक विष्णु भगवान पाठक कविता परमार रेनू सिंह अनिता सिंह नीरु सिंह रजनी सिंह प्रमोद पाठक उमेश कुमार सिंह मीना सिंह इत्यादि मौजूद थे।